बठिंडा के गांव जीवन सिंह वाला में सोमवार देर रात पिता-पुत्र की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या की वजह एक पालतू कुत्ते को लेकर हुआ झगड़ा बना। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया है।
मृतकों की पहचान अमरीक सिंह और उसके पिता मंदिर सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि गांव जीवन सिंह वाला के रहने वाले एकम सिंह ने अपने 10 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर तेज हथियारों से दोनों बाप बेटे की हत्या कर दी। हत्या की जानकारी मिलने के बाद थाना तलवंडी पुलिस ने घटनास्थल पर स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एकम सिंह का पालतू कुत्ता खुलकर मंदिर सिंह के घर चला गया था। एकम उसे लेने आया तो मंदिर सिंह ने कुत्ता देने से मना कर दिया। इसी बात से गुस्से में आए एकम सिंह ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बाप बेटे पर हमला कर दिया और उन्हें माैत के घाट उतार दिया। हमले में मंदिर सिंह की पत्नी भी घायल हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal