रेल टिकट में छूट पाने के लिए सरकार आधार नंबर को जरूरी करने जा रही है। इसके लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली आगामी बजट में घोषणा कर सकते हैं। इससे सरकार को रेल टिकट में छूट देने में आसानी होगी और ऐसे टिकट का दुरुपयोग कम होगा।
रेलवे अभी 50 से अधिक श्रेणियों में छूट देती है, जिनमें वरिष्ठ नागरिक, छात्र, शोधार्थी, शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज, खिलाड़ी, बेरोजगार युवक, अर्जुन अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। अभी रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को आधार नंबर के जरिए दे रही है, जो कि पायलेट प्रोजेक्ट पर चल रहा है। अकेले इससे रेलवे पर हर साल 1600 करोड़ का बोझ पड़ रहा है।
100 करोड़ लोगों के पास है आधार कार्ड
सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार, अभी 100 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है। सरकार पहली बार रेलवे बजट को आम बजट में पेश करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जेटली अपने बजट भाषण में कुछ पन्ने भारतीय रेलवे से जुड़ी स्कीम और कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal