फेसबुक ने हाल ही में अपनी तिमाही इनकम के आंकड़े जारी किए हैं। साथ ही फेसबुक ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर करीब 20 करोड़ अकाउंट्स फर्जी या नकली हैं। फेसबुक की रिपोर्ट के मुताबिक 10 फीसदी मंथली एक्टिव अकाउंट्स फेक हैं और 2-3% अकाउंट्स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल फेसबुक पर स्पैम और हिंसक सामग्री फैलाने के लिए होता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक के मंथली 2.07 बिलियन यानी करीब 207 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं जिनमें से 20 करोड़ पूरी तरह से फर्जी हो सकते हैं। इससे पहले जारी फेसबुक की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 6 फीसदी अकाउंट्स ही फर्जी थे जो अब 10% हो गए हैं।
बता दें कि साल 2012 की तिमाही में फेसबुक के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 अरब के पार थी जो एक रिकॉर्ड ही था। 207 करोड़ में से 174 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं।