टीवी सीरियल ‘जमाई राजा’ की हीरोइन निया शर्मा एक अवार्ड शो के दौरान ऐसे हादसे
का शिकार हुईं कि वो चाहकर भी चेहरे से अपनी शर्मिंदगी को छुपा नहीं सकीं। टीवी पर भोली-भाली दिखने वाली निया के साथ जो हुआ वो हम आपको बताते हैं।
का शिकार हुईं कि वो चाहकर भी चेहरे से अपनी शर्मिंदगी को छुपा नहीं सकीं। टीवी पर भोली-भाली दिखने वाली निया के साथ जो हुआ वो हम आपको बताते हैं।निया शर्मा जी टीवी के गोल्ड अवार्ड शो में पहुंची। काफ्टान स्टाइल के गाउन में निया गजब दिख रही थीं। जैसे ही वो स्टेज पर आने लगीं तो उनका गाउन कमर से सरक गया। इससे निया सकपका गईं। वो पीछे हाथ ले जाकर जब गाउन ठीक कर रही थीं तो हर कैमरा वहीं जाकर टिक गया।
निया शर्मा जी टीवी के गोल्ड अवार्ड शो में पहुंची। काफ्टान स्टाइल के गाउन में निया गजब दिख रही थीं। जैसे ही वो स्टेज पर आने लगीं तो उनका गाउन कमर से सरक गया। इससे निया सकपका गईं। वो पीछे हाथ ले जाकर जब गाउन ठीक कर रही थीं तो हर कैमरा वहीं जाकर टिक गया।
टीवी सीरियल ‘जमाई राजा’ की हीरोइन निया शर्मा एक अवार्ड शो के दौरान ऐसे हादसे का शिकार हुईं कि वो चाहकर भी चेहरे से अपनी शर्मिंदगी को छुपा नहीं सकीं। टीवी पर भोली-भाली दिखने वाली निया के साथ जो हुआ वो हम आपको बताते हैं।निया ने जैसै-तैसे खुद को संभाला और कैमरे के सामने सहज दिखने की कोशिश की। गाउन में जबरदस्त दिख रही निया ने जमकर फोटो खिंचाए। हालांकि वो अपने साथ हुए मामले को भूली नहीं और इसका जिक्र भी कर दिया कि मीडिया ने उनके साथ अच्छा नहीं किया।
निया शो के बाद मीडिया से मुखातिब हुई तो उन्होंने कहा कि वो जरा सी असहज हुईं तो सारे कैमरे उधर ही हो लिए। उन्होंने कहा कि मेरी ड्रेस बेहद हॉट थी लेकिन आप सब्र तो करते।
निया टीवी सीरियल जमाई राजा की रोशनी के किरदार के लिए घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनके साथ और भी कई मशहूर मॉडल और अभिनेत्रियां रेड कॉर्पेट पर आईं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal