हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद के गांव पलवली में सरपंच चुनाव के बाद से चली आ रही रंजिश रविवार रात 10 बजे हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. इसमें एक ही पक्ष के पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पलवली गांव में करीब डेढ़ साल पहले हुए पंचायत चुनाव में पूर्व सरपंच बिल्लू पलवली की पत्नी ने चुनाव जीता था. उस दौरान गांव के श्रीचंद के साथ उनका विवाद हो गया था. इसके बाद से दोनों पक्षों में कई बार झड़प हो चुकी थी.
रविवार रात 10 बजे गांव में दोनों गुटों में फिर से विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मारे गए लोगों के नाम श्रीचंद, नवीन, पिंटू, राजेंद्र और ईश्वर दत्त हैं. घायलों को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े: सीएम योगी का बड़ा निर्देश- 10 हजार से कम कर्जमाफी का सर्टिफिकेट जारी ना करें अफसर
घटना की जानकारी मिलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी अस्पताल पहुंचे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal