बिहार के जहानाबाद के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और तीन टीचरों पर एक 12 साल की छात्रा के साथ कथित तौर पर रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को मामले की जानकारी दी।
– सब-डिविजन पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पीके श्रीवास्तव ने कहा कि काको सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अजू अहमद और तीन अन्य टीचरों ने बिल्डिंग में छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। तीन अन्य आरोपी टीचरों की पहचान अतुल रहमान, अब्दुल बारी और मुहम्मद शकौत के रूप में हुई है।
– पीड़ित छात्रा की मां द्वारा दी गई शिकायत पर दर्ज एफआईआर के आधार पर एसडीपीओ श्रीवास्तव ने बताया कि चारों आरोपी उसे स्कूल की छत पर ले गए और वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोरी की मां ने उसे और उसी स्कूल के एक टीचर को छत पर देखा जिसके बाद लड़की ने मां को आपबीती सुनाई।
-पीके श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। उन्होंने कहा कि स्कूल में आम तौर पर रविवार को छुट्टी होती है लेकिन प्रिंसिपल से उन दिन छुट्टी रद्द कर स्कूल खोला हुआ था और इसकी जगह शुक्रवार को छुट्टी कर दी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal