लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अशोभनीय बयान देने के आरोपी अभिनेता प्रकाश राज के विरुद्ध दायर केस को न्यायिक मजिस्ट्रेट सुब्रत पाठक ने दर्ज कर वादी के बयानों के लिए सात अक्टूबर की तिथि नियत की है।
अदालत के समक्ष यह परिवाद आलमबाग निवासी वकील सरदार परविन्दर सिंह ने दायर कर कहा कि गत एक अक्टूबर को मीडिया में आई खबरों से उन्हें पता चला कि चेन्नई निवासी अभिनेता प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की है। आरोप है कि प्रकाश राज ने बेंगलूर में आयोजित एक कार्यक्रम भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नाटकबाज बताते हुए कहा है कि उनसे बड़ा एक्टर मैं स्वयं हूं।
इसे भी देखें:- 30 मिनट की मीटिंग के बाद शिवपाल ने ठुकराया मुलायम का ये बड़ा प्रस्ताव, जानें क्यों..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं या पुजारी तथा ऐसा लगता है कि वह डबल रोल खेल रहे हैं। वादी ने कहा है कि प्रकाश राज के बयानों से उन्हें धक्का लगा है तथा उनका बयान वैमनस्यता पैदा करता है।