क्या सच में पुलिस रेड में होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ी गई सपना चौधरी?
नई दिल्ली – 11 जून को हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी पुलिस की रेड में एक होटल के कमरे में मिली। जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। ये तस्वीरें और वीडियो सपना चौधरी के पुलिस रेड में पकड़े जाने को लेकर है। ये वीडियो और तस्वीरें इतनी वायरल होने लगी है सपना चौधरी इससे परेशान हो गईं और मंगलवार देर रात को फेसबुक लाइव के जरिए इसकी सच्चाई बतानी पड़ी।
सपना चौधरी को पुलिस वालों ने होटल में पकड़ा
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों में सपना को पुलिसवालों के साथ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को वायरल और शेयर करने के साथ खबरों में इसे एक बीजेपी के नेता से जोड़ा जा रहा है।
इन तस्वीरों के बारे में ऐसी खबरें चलाई जा रही हैं कि सपना चौधरी को हरियाणा के एक बीजेपी नेता के साथ होटल के कमरे में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया है। इसके अलावा, ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने होटल में रेड डालकर सपना चौधरी और भाजपा नेता को होटल के कमरे से एक साथ गिरफ्तार किया है।