आतंकी बुरहान के मारे जाने पर पाकिस्तान और उसकी पनाह में पल रहे आतंकियों की तिलमिलाहट सामने आ रही है। एक तरफ कश्मीर सुलग रहा है तो वहीं पाक पीएम का भी नापाक बयान आया।
वहीं, पीओके में आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने पीओके में रैली कर भारत के खिलाफ खूब जहर उगला।
मुंबई हमलों के मास्टर माइंड आतंकी सईद ने पीओके में हिजबुल मुजाहिद्दीन के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन के साथ सार्वजनिक रैली की। इस रैली में सईद ने कहा कि वह और अधिक बुरहान लाएगा।
उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुरहान वानी की मौत पर आंसू बहाते हुए भारतीय सेना की आलोचना की।
आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर लगातार उग्र प्रदर्शनों की आग में सुलग रहा है।
अब तक करीब दो दर्जन लोग प्रदर्शनों के चलते मौत के मुंह में समा गए हैं, 300 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है, कई इलाकों में कर्फ्यू लगा है, भारतीय सुरक्षा बल लगातार हालात को सामान्य बनाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है कि ऊल-जलूल बयान देकर कश्मीरियों को भड़काने में लगा है।
इस दौरान अमरनाथ यात्रा पर गए करीब ढाई हजार श्रद्धालुओं के जम्मू में फंसे होने की भी खबर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal