तीनों बच्चे गुमसुम थेबेबी ने बताया कि दीया के तीनों बच्चे गुमसुम थे। उनको जानकारी थी कि पापा की मम्मी ने हत्या कर दी है। दीया ने उनको धमकी दी थी कि अगर किसी के सामने मुंह खोला तो वह उनको भी थपकी से पीटेगी। गुमसुम देखकर बेबी ने कई बार बच्चों से पूछा भी। लेकिन दीया उसको बातों में उलझा देती थी।
मेरे सामने हुई हत्या
चश्मदीद नौ साल के दुष्यंत ने पुलिस को पापा की हत्या के बारे में सारी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक दुष्यंत ने बताया कि मम्मी ने पापा के सिर पर तीन बार थपकी मारी। उसके बाद मम्मी ने पापा के हाथ पकड़ लिए और शिवम अंकल ने प्रेस की डोरी से उनका गला घोंट दिया।
दीया ने दुष्यंत को पीटा
पति का शव को बोरे में रखते समय दीया को शक हुआ कि उसके बेटे दुष्यंत ने उनको देख लिया। दरवाजा थोड़ा सा खुला हुआ था, जहां से दुष्यंत ने झांककर इसको देखा था। दीया ने दुष्यंत की पिटाई करते कहा कि किसी को मत बताना। उसके बाद दीया अपने बच्चों के पास जाकर सो गई।
पांच माह पहले बने संबंध
पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी शिवम एक बाइक शोरूम में नौकरी करता है। पांच माह पूर्व पहले शिवम की मुलाकात दीया से हुई थी। उसके बाद शिवम का दीया के घर पर आना-जाना हो गया। इसी दौरान शिवम के दीया से अवैध संबंध हो गए। एक महीने पहले बाबूराम को पत्नी पर शक हुआ था। जिसके बाद से घर में कई बार विवाद हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal