पाकिस्तान के हैदराबाद स्थित नियाजी स्टेडियम में खेले जा रहे लीस्ट-ए क्रिकेट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।
36 वर्षीय पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने घरेलू वन-डे टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाया है। यह लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज का पहला दोहरा शतक है।
कामरान पाकिस्तान के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ये कारनामे करने में सफल हुए। हालांकि, इससे पहले मोहम्मद अलि (207) और खालिद लतिफ (204*) ने लीस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।
कामरान अकमल ने हैदराबाद (पाक) के नियाजी स्टेडियम में डिपार्टमेंटल वन-डे कप (47 ओवर का मैच) में वॉटल एंड पॉवर डेवलपमेंट अथॉरिटी टीम की ओर से खेलते हुए हबीब बैंक के खिलाफ 148 गेंदों में 200 रनों की शानदार पारी खेली। जिससे उनकी टीम ने 315 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 11 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मैच वह मैच जीत लिया।
पाकिस्तान की ओर से वन-डे में आखिरी बार अप्रैल 2017 में उतरे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान ने पाकिस्तान की ओर से 157 वन-डे इंटरनेशनल में 26.09 की औसत से 3236 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 5 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 53 टेस्ट मैचों में 30.79 की औसत से 6 शतकों के साथ 2648 रन बनाए।