नई दिल्ली: यदि पाकिस्तान भारत पर परमाणु हमला करता है या फिर इस तरह की आशंका भी रहती है तो भारत की ओर से किसी भी तरह के कन्वेंशनल स्ट्राईक की संभावना कम ही है। अब पाकिस्तान के लिए परमाणु हमले की धमकी देना आसान नहीं होगा। यदि भारत को लगता है कि पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमला हो सकता है तो वह अपनी रक्षा में पहले पहल हमला करेगा।
कम पैसे में घूमें देश और दुनिया, टूर एंड ट्रेवल कंपनियों ने निकाले बंपर ऑफर
मगर पाकिस्तान के किसी शहरी क्षेत्र को नष्ट करने के स्थान पर वह पाकिस्तान के न्यूक्लियर आर्सेनल को समाप्त कर सकता है। दरअसल यह बात अमेरिकी थिंक टैंक कारनेजी के इंटरनेशनल काॅन्फ्रेंस में मैसाच्यूसेट इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी के न्यूक्लियर स्ट्रैटेजिस्ट विपिन नारंग ने कही।
वीजा बैन पर तकरार, ट्रंप बोले- अधिकार क्षेत्र से बाहर न जाए अदालत
उनका कहना था कि भले ही भारत यह कहता रहा है कि वह किसी भी देश पर परमाणु हमला नहीं कर सकेगा मगर वह रक्षात्मकतौर पर इस तरह के कदम उठा सकता है और उन्होंने यह दावा तक किया कि भारत पूरा प्रयास करेगा कि वह पाकिस्तान को पहला परमाणु हमला करने का अवसर न दे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal