जम्मू: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना द्वारा थोड़ी थोड़ी देर में की जा रही गोलीबारी और गोलाबारी में सेना के तीन जवान घायल हो गए. सैन्य अधिकारियों ने आज बताया कि अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने तक रुक रुक कर जी रही गोलीबारी जारी थी.
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी और गोलाबारी निरंतर जारी है. उन्होंने बताया कि इस गोलाबारी और गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोटें आई हैं. कल पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास की गई गोलाबारी में 45 साल की एक महिला की मौत हो गई थी.