टेलीविजन का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 9वां सीजन ट्रोलिंग का शिकार हो गया है। काफी समय से दर्शक इस शो का इंतजार कर रहे थे ऐसे में कल जब शो का पहला ऐपिसोड टेलिकास्ट हुआ तो सभी की नजरें टीवी स्क्रीन पर ही थीं। शो को देखने के बाद सोशल मीडिया जमकर रिएक्शन्स भी आ रही हैं।
ज्यादातर ट्विट्स में लोगों ने शो को सरकारी याजनाओं और जियो के प्रमोशन का एक नायाब तरीका बताया है। दर्शकों का मानना है कि शो सरकार की योजनाओं और जियो को प्रमोट कर रहा है। दरअसल, ऐसा शो में पूछे गए सवालों के कारण ऐसा माना जा रहा है।
जम कर शराब पीती हैं बॉलीवुड की ये टॉप अभिनेत्रियाँ
आपको बता दें कि सवाल कुछ यूं थे- नवंबर में विमुद्राकरण के दौरान कौन से नोटो को रिजर्व बैंक ने बंद कर दिया था? जुलाई 2017 में नरेंद्र मोदी किस देश का दौरा करने गए थे? इसके साथ ही शो को इस बार रिलायंस जिओ स्पॉन्सर कर रहा है।
इससे पहले अक्षय कुमार की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम’ कथा भी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के प्रमोशन से जोड़कर ट्रेल की गई थी।