मारुति का स्टॉक 1.68 फीसदी बढ़कर 9970 रुपए पर के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान तेजी से स्टॉक बढ़कर 10,000 रुपए के हाई पर पहुंच गया, जो अब तक का ऑलटाइम हाई है। इस बढ़त से कंपनी टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गई है। स्टॉक में आई तेजी से मारुति सुजुकी इंडिया का मार्केट कैप बढ़कर 3,02,136.32 करोड़ रुपये हो गया।
जनवरी से 2 फीसदी बढ़ जाएंगे दाम
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपने वाहनों की कीमतों में जनवरी माह से दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। निर्माण लागत बढ़ने के कारण कंपनी कारों की कीमतें बढ़ा रही है। कंपनी वर्तमान में 2.45 लाख रुपये में अल्टो 800 से लेकर 11.29 लाख रुपये में एस-क्रॉस मॉडल की बिक्री करती है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बीते कुछ महीनों में निर्माण लागत से लेकर, ढुलाई और फ्यूल की कीमतें बढ़ने के चलते कंपनी वाहनों के दाम में संशोधन कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने माडलों के दाम अगले महीने से दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी। उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स, फोर्ड, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, होंडा कार्स इंडिया, स्कोडा व इसुजु पहले ही इस तरह की बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है।
सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 33956.31 अंक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 7 नवंबर 2017 को सेंसेक्स ने 30865 अंक का हाई बनाया था। वहीं निफ्टी भी पिछले बनाए रिकॉर्ड स्तर 10,490.45 अंक को तोड़ते हुए 10,494.45 अंक के नए हाई पर पहुंचा।