प्रश्न: मैं शून्य होता जा रहा हूं; अब क्या करूं? भई, अब किए कुछ भी न हो सकेगा! थोड़ी देरी कर दी। थोड़े समय पहले कहते, तो कुछ किया जा सकता था। शून्य होने लगे-फिर कुछ किया नहीं जा सकता, करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि शून्य तो पूर्ण का द्वार है। तुम शून्य होगे, तो ही परमात्मातुम में प्रविष्ट हो सकेगा।
क्या है शून्यता: अपने से भरे हो, यही तो अड़चन है पर खाली होने में डर लगता है। तुम्हारा प्रश्न सार्थक है, संगत है, जब भी शून्यता आएगी, तो प्राण कंपते हैं; भय घेर लेता है क्योंकि शून्यता ऐसी ही लगती है, जैसे मृत्यु; मृत्यु से भी ज्यादा। ज्ञानियों ने उसे महामृत्यु कहा है क्योंकि मृत्यु में तो देह ही मरती है, शून्यता में तो तुम ही मर जाते हो।
शून्यता में तो अस्मिता गल जाती है, कोई मैं-भाव नहीं बचता। अब तुम पूछते हो: ‘मैं शून्य होता जा रहा हूं। क्या करूं? कुछ करने की जरूरत भी नहीं है। आने दो शून्य को; स्वागत करो; सन्मान करो; बंदनवार बांधो; उत्सव मनाओ क्योंकि शून्य ही सौभाग्य है और तो कोई सौभाग्य कहां है? इस जगत में जो मिट जाते हैं, वे धन्यभागी हैं लेकिन मिटने में अड़चन तो आती ही है। ‘मिटन’ शब्द ही काटता-सा लगता है।