एजेंसी/ स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग दुमका में काम करने वाले जूनियर इंजीनियर की हत्या के मामले को पुलिस सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि जूनियर इंजीनियर की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी.
पुलिस को साहेबगंज जिले के बोरियो के खिजुर खाल पहाड़ से जूनियर इंजीनियर अखिलेश कुमार का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने बताया कि जूनियर इंजीनियर को अपने ही ऑफिस में काम करने वाली एक महिला के साथ थे. इसके बाद उस महिला के पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर जेई की हत्या का षड़यंत्र रचा
पुलिस ने बताया कि 27 अप्रैल की शाम को जेई के लापता होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने जेई के कॉल डिटेल के आधार पर मामले की तह तक गई. पुलिस ने पता लगाया जिस दिन 50 वर्षीय जेई अखिलेश कुमार सिंह लापता हुआ था उसने किन-किन लोगों से बात की थी.
कॉल डिटेल निकालने के बाद पुलिस को पता चला कि एक नंबर से लगातार बात की गई. पुलिस ने उसी का आधार बनाकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस को जांच में पता चला कि अखिलेश के ऑफिस में काम करने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध है. पिछले कई महीनों से अपनी पत्नी और जेई के अवैध संबंधों को लेकर पति इतवारी किस्कु तिलमिला सा गया था. इसके बाद उसने जेई को रास्ते से हटाने की ठान ली थी.
सूत्रों के अनुसार, इतवारी और उसके एक दोस्त ने मिलकर जेई की हत्त्या कर दी और शव को बोरियो के पहाड़ में फेंक दिया. पुलिस ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिये फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही थी ताकि हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बच न पाए. इस पर पुलिस ने पहले महिला पर दबाव बनाया और उसके बाद महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया.