मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें।
बिहार का मौसम आज फिर से बदला हुआ है। कई जिलों में मध्यम दर्जे के बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। हवा मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, और बारिश के आसार है। इन जिलों में हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चलने के आसार हैं।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर और पूर्वी बिहार में बारिश और वज्रपात का प्रभाव है। गुरुवार शाम से पटना समेत कई इलाकों में तेज हवा चल रही थी। मध्य रात्रि कई इलाकों में आंधी और हल्की बारिश हुई। आज सुबह होते पटना समेत कई इलाकों में बारिश हुई। 21 अप्रैल से बिहार का मौसम शुष्क हो जाएगा। इसके बाद तापमान में भी बढोतरी होगी।
खराब मौसम में घरों में रहें
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश और वज्रापत को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।
आंधी में गिरा पेड़, एक शख्स की मौत
वैशाली के नगर थाना क्षेत्र के अंदरकिला के गांधी नगर में ब्रह्म स्थान के समीप विशाल पिपल का पेड़ गिरने एक शख्स की मौत हो गई। पेड़ गिरने की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। इसके बाद पुलिस लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। परिजनों का कहना है कि 45 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार उर्फ़ गोपाल साहनी अपने घर में सोया हुआ था। आज अहले सुबह करीब चार बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान सूखा हुआ पीपल का पेड़ घर पर ही गिर गया। इसकी चपेट में आने से गोपाल सहनी की मौत हो गई।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
