प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब में बठिंडा और श्री आनंदपुर साहिब में अपने संबोधन में पाकिस्तान को ललकारा और नोटबंदी पर बयान दिए। जानिए, किसने क्या कहा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय किसानों के हक का जो पानी पाकिस्तान से होकर समंदर में बेकार जा रहा है, उसकी एक-एक बूंद केंद्र सरकार इंदूस वाटर ट्रीट्री समझौते के तहत वापस लेकर आएगी। इससे देश भर के किसानों के साथ-साथ विशेष कर पंजाब के किसानों के खेत पानी से भर जाएंगे, जिसके बाद किसानों की जमीन सोना उगलेगी। प्रधानमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को बठिंडा में एम्स का नींव पत्थर रखने के बाद कहीं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ई बैंकिंग के जरिये भ्रष्टाचार को बिल्कुल खत्म कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने हर व्यक्ति को अपने मोबाइल को बैंक बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि कालेधन और भ्रष्टाचारियों ने मध्य वर्ग के लोगों को लूटा है और गरीबों का हक छीना है, इसलिए केंद्र सरकार मध्य वर्ग को मजबूत करने और गरीबों के हक उन्हें दिलाने के लिए नोटबंदी जैसे कड़े निर्णय लेकर भारत को आगे ले जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal