न्यू इयर का फीवर तो अब तक लोगों के ऊपर से उतर गया है, मगर न्यू इयर पर दी गई एक खास बधाई का हैंगओवर शायद लोगों पर से नहीं उतर पाया है। वह खास बधाई दी थी ऐक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने।
बिग बॉस 9′ की प्रतियोगी रह चुकीं नोरा शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आई थीं और इसमें लगभग चार सप्ताह रही थीं। इस दौरान वह काफी चर्चा में रहीं और शो के विजेता प्रिंस के साथ उनके रोमांस की भी काफी चर्चा हुई थी।
नोरा मोरक्कन मूल की मॉडल हैं। मॉडल से ऐक्ट्रेस बनी नोरा ने फिल्म रोअर: टाइगर्स ऑफ सुंदरवन के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद इमरान हाशिमी के साथ फिल्म मिस्टर X में दिखी थीं। क्रेजी कुक्कड़ फैमिली और बाहुबली जैसी फिल्मों में भी नोरा काम कर चुकी हैं।
देखे विडियो-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal