नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक निजी अखबार के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। सीएम अखिलेश बोले कि भाजपा के साथ समाजवादी पार्टी का कभी भी किसी प्रकार का गठबंधन नहीं हो सकता। इस मौके पर अखिलेश यादव ने नोटबंदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब लोगों के पास पैसे नहीं बचेंगे तब सब साइकिल से चलेंगे और इससे हमारी पार्टी का प्रचार होगा।
अखिलेश यादव ने कहा :
भाजपा सरकार ने पिछले ढाई साल में आम जनता के लिए कुछ नहीं किया।
समाजवादी पार्टी मेरी पार्टी है और मैं भविष्य में भी कभी किसी नई पार्टी को बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
ममता बैनर्जी नोटबंदी के खिलाफ जिन सवालों को उठा रहीं हैं वो बिल्कुल सही हैं।
मेरे पिता मुलायम सिंह यादव और मुझमें सिर्फ इतना अंतर है कि वो पहलवान थे और मैं फुटबॉल का खिलाड़ी।
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन संभव है। लेकिन इसके बारे में कांग्रेस की राय अहम है।
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझसे कहा था कि आने वाले वक्त में तकनीक से भारत को बदल देंगे लेकिन मेरा सवाल पीएम से यह है कि क्या अभी हम तैयार हैं।
कोई भी अमीर आदमी पैसों की किल्लत के चलते बैकों की लाइन में नहीं खड़ा है। बैंक वाले खुद उनके घर जाकर काम कर रहे हैं।
अगर मैं पार्टी अध्यक्ष होता तो सबसे पहले अमर सिंह को पार्टी से बाहर करता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal