मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नोटबंदी का विरोध कर रहे विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा है कि विपक्षी दल कुछ करने के लायक ही नहीं बचे हैं, नींद में उठ कर भी पीएम के इस्तीफे की मांग करते हैं।
शिवराज ने कहा, ‘विपक्षी दल कुछ भी करने के लायक नहीं बचे हैं, उन्हें सपने में भी पीएम दिखाई देते हैं, नींद में भी उठ कर चिल्लाते हैं पीएम इस्तीफा दो। बता दें कि विपक्षी दल लगातार नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं। विपक्ष नोटबंदी का फैसला गलत बताते हुए मोदी से इस्तीफे की मांग कर चुका है।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा था कि अगर नोटबंदी के बाद भी हालत अच्छे नहीं होंगे तो क्या पीएम मोदी इस्तीफा देंगे। वहीं टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा था कि नोटबंदी के 50 दिनों के बाद क्या पीएम मोदी इस्तीफा देंगे। कांग्रेस भी लगातार नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध कर रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी के मुद्दे पर देश के कई इलाकों पर जाकर नोटबंदी के बारे में जनता को बता रहे हैं कि यह फैसला कालेधन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नहीं लिया गया है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि नोटबंदी कालेधन को सफेद करने के लिए खेला जा रहा एक खेल मात्र है।