लखनऊ: नोटबंदी के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वह वहां नोटबंदी के खिलाफ बहराइच में ‘जनाक्रोश’ रैली करने वाले हैं।
रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रैली में लाखों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात के मेहसाणा में नोटबंदी को नागरिकों पर बमबारी की तरह बताते हुए दावा किया था कि पीएम मोदी के इस कदम का मकसद गरीबों से धन छीनकर धनवानों को देना है। उन्होंने नकदीरहित लेनदेन के मोदी के आह्वान पर भी चुटकी ली थी और कहा कि प्रधानमंत्री भारत को ‘नकदीरहित’ बनाने में वाकई सफल हो रहे हैं।साथ ही राहुल ने यहां पीएम मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप भी लगाया। राहुल ने आरोप लगाया कि सहारा कंपनी पर छापे के बाद पीएम मोदी को पैसे दिए गए। ये बात रिकॉर्ड में मौजूद है कि 6 महीने में पीएम मोदी को 9 बार पैसे दिए गए। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सारे सबूत इनकम टैक्स के पास मौजूद हैं। कागजों पर इनकम टैक्स के दस्तखत हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि इन सबूतों पर कार्रवाई कब होगी।
वहीं, राहुल के आरोपों पर बीजेपी ने भी जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल हताशा में ऐसे बयान दे रहे हैं। राहुल आए दिन बिना सबूत के पीएम पर प्रहार करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal