याहू की सीईओ मारिसा मेयर ने याहू अकाउंट्स हैकिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि वे साल 2016 का बोनस नहीं लेंगी। अपने बोनस को वे कंपनी के कर्मचारियों में बांटना पसंद करेंगी। उन्होंने एक बयान में कहा वे एनुअल बोनस और साल 2016 की एनुअल इक्विटी ग्रांड छोड़ने के लिए तैयार हैं।
मारिया ने कहा, “मैं कंपनी की सीईओ हूं और हैकिंग की घटना मेरे कार्यकाल में हुई है। इसलिए मैं अपना एनुअस बोनस छोड़ती हूं।” वहीं अकाउंट हैकिंग की जांच के बाद याहू के जनरल काउंसल रोनॉल्ड बेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि 2014 में याहू के 50 करोड़ से ज्यादा अकाउंट हैक हुए थे.
नेपाल में भीषण बस हादसे में 24 की मौत, 41 घायल
याहू की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हैंकिग मामले में जांच के बाद कई एक्शन लिए गए है। खासकर 26 यूजर्स को नोटिफाई किया गया है और इस संबंध में पुलिस को भी सूचित किया गया है। साथ ही सिक्योरिटी को लेकर कई अहम कदम उठाए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal