दिमाग का इलाज करवाए मोदी
रहमान मलिक ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी पाकिस्तान के भीतर सैन्य ऑपरेशन की धमकी दे रहे हैं। सच तो यह है कि मोदी को अपने संक्रमित मस्तिष्क की सर्जरी कराने की जरूरत है।’
— Senator Rehman Malik (@SenRehmanMalik) September 22, 2016
भारत को बर्बाद कर देंगे मोदी
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, ‘भारत के लोगों के लिए यह बिल्कुल सही वक्त है कि वे अपना और इस इलाके को होने वाले भयावह नुकसान से पहले मोदी की मेडिकल जांच करा लें। पाकिस्तान और भारत के लोग शांति चाहते हैं लेकिन पाक विरोधी सिन्ड्रोम के कारण पीएम मोदी आत्मघाती हो रहे हैं। भारत के लोगों में मोदी की नीतियों के खिलाफ विरोध बढ़ने लगा है।’
रहमान को तुरंत मिला जवाब
रहमान के इस ट्वीट पर किसी लोकेंद्र मलिक ने जवाब दिया, ‘रहमान मलिक हमलोग पाकिस्तान को माकूल सबक सिखाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाएंगे जनाब।’
इसके जवाब में फिर रहमान मलिक ने कहा, ‘लोकेंद्र मलिक के बयान से इंडियन माइंडसेट की एक झलक मिलती है लेकिन पाकिस्तान के दिमाग में वह क्षमता है कि मोदी ने पाकिस्तान के साथ कोई दुस्साहस किया है तो उसे लकवाग्रसत बना दे।’
रहमान के इस ट्वीट पर सौरभ नाम के एक शख्स ने जवाब दिया, ‘आप बिल्कुल सही हैं रहमान मलिक। 1971 की तरह बदलाव जरूरी है।’ इसके जवाब में रहमान महिक ने परमाणु बम की धमकी दे डाली।
रहमान मलिक ने ट्वीट में जवाब दिया, ‘यह 1971 नहीं है। हम 2016 में हैं और पाकिस्तान न्यूक्लियर स्टेट है। अब बदलाव भारत में होगा न कि पाकिस्तान में। भारत को नरेंद्र मोदी के रहते किसी दुश्मन की जरूरत नहीं होगी।’
उत्तरी कश्मीर के उड़ी में इंडियन आर्मी बेस पर आतंकी हमले में 18 जवानों के मारे जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने इस हमले में पाकिस्तान के शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि पाकिस्तान ने इसे खारिज कर दिया है। इसी सिलसिले में बुधवार को भारत में पाकिस्तानी राजदूत अब्दुल बासित को भारतीय विदेश सचिव एस जशंकर ने तलब किया था।
इंडियन मीडिया में रिपोर्ट छपी थी कि भारतीय आर्मी लाइन ऑफ कंट्रोल के पार सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती है। इसके बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने उत्तरी सीमा से लगती अपनी उड़ानें बंद कर दी थीं। इसे लेकर पाकिस्तान आर्मी चीफ ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पाक आर्मी चीफ राहील शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार है। इसी तनाव को लेकर नवाज शरीफ ने यूएन को संबोधित करने से पहले राहील शरीफ से बात की थी।