जीएसटी के लागू होने के बाद सोना-चांदी के रेट में पहले से काफी उछाल आ गया है। देश भर में पिछले साल के मुकाबले सोने और चांदी के रेट में 4 हजार का अंतर आ गया है। पिछले साल दिवाली पर सोना 26 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था।
ये है आज सोने का प्रमुख शहरों में भाव
शहर 22 कैरट सोना 24 कैरट सोना
चेन्नई 28,370 30,949
मुंबई 29,200 31,854
नई दिल्ली 29,700 32,400
कोलकाता 29,360 32,029
बंगलूरू 27,700 30,218
हैदराबाद 28,370 30,949
पुणे 29,360 32,029
बड़ौदा 29,310 31,974
अहमदाबाद 29,310 31,974
जयपुर 29,250 31,909
लखनऊ 29,250 31,909
एक घंटे का है शुभ मुहूर्त
धनतेरस के दिन सोने-चांदी की खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 19 मिनट से 8 बजकर 17 मिनट तक रहेगा।