देहरादून: छठ महापर्व पर पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान

छठ पूजा के दौरान इस बार घाटों पर डीजे नहीं बजेंगे ना ही आतिशबाजी हो सकेगी। घाटों पर भगदड़ की आशंका के चलते पुलिस ने इस बार इसपर रोक लगा दी है। इसके साथ ही यातायात प्लान जारी करते हुए घाटों पर जाने के लिए पार्किंग भी तय कर दी है।

पूजा के दौरान वाहन गलत पार्किंग में खड़ा किया तो पुलिस 1200 रुपये का चालान कर वाहन का टो करेगी। इसके लिए दो क्रेन भी तैनात की गई हैं। छठ पूजा के लिए प्रेमनगर, मालदेवता, चंद्रबनी, नेहरू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पूजा होगी। 27 और 28 अक्तूबर के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है।

ये रहेगा डायवर्जन प्लान

दून से सहसपुर-विकासनगर जाने वाले वाहन रांघडवाला तिराहा, दरू चौक, बडोवाला, सिंघनीवाला तिराहा, धुलकोट से जाएंगे।

दून शहर से नंदा की चौकी छठ पूजा में शामिल होने वाले भक्त रांघडवाला तिराहा, प्रेमनगर चौक से नंदा की चौकी स्थल पर जाएंगे।

भाऊवाला से प्रेमनगर जाने वाले वाहन सुद्वोवाला चौक, बालाजी धाम कट, ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर चौक से जाएंगे।

बिधोली से प्रेमनगर जाने वाले वाहन नंदा की चौकी, सुद्धोवाला चौक, बालाजी धाम कट, ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर चौक से जाएंगे।

प्रेमनगर से झाझरा, सुद्धोवाला, बिधोली जाने वाले वाहनों को ठाकुरपुर रोड, बालाजी धाम से होते हुए भेजा जाएगा।

धूलकोट तिराहा से भारी वाहन सिंघनीवाला की ओर डायवर्ट किए जाएंगे जो बडोवाला होते हुए जाएंगे।

यहां रहेगी पार्किंग

सेलाकुई, झाझरा, प्रेमनगर, दून शहर से आने वालों के लिए सुभारती कॉलेज, उत्तरांचल विवि के पास, नंदा की चौकी पर पेट्रोल पंप के पास, आसन नदी के पट पर पार्किंग होगी।

सेलाकुई क्षेत्र में नदी क्षेत्र के खाली स्थान पर पार्किंग होगी।

आईएसबीटी, क्लेमेंटटाउन और मोहब्बेवाला क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए चंद्रबनी हाट बाजार मैदान में पार्किंग होगी।

छठ पूजा पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ की आशंका के चलते डीजे और आतिशबाजी पर रोक लगाई गई है। घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिसकर्मियों के साथ ही एसडीआरएफ और जल पुलिस को तैनात किया जाएगा। छठ पूजा पर निजी वाहनों का कम प्रयोग कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com