देहरादून। देहरादून के सरोना गांव के सुमित ममगाईं को वर्ष 2016 के संजय चोपड़ा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है। रायपुर ब्लॉक के फुलैत गांव के सुमित ने अपने चचेरे भाई को गुलदार के हमले से बचाया था।राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव बीके डोभाल ने सुमित के चयन की पुष्टि की।
इस साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए सुमित के साथ ही अल्मोड़ा की बबीता जलाल और यूएस नगर की कनिका गुप्ता का नाम भी भेजा गया था। 26 जनवरी को राष्ट्रपति देश भर से चुने गए सभी वीर बालकों को सम्मानित करेंगे। ये सभी बच्चे 26 जनवरी की परेड में भी शामिल होंगे।
आठ नवंबर 2015 को सुमित चचेरे भाई रितेश के साथ पशुओं के लिए घास लेने जा रहा था। जंगल में गुलदार ने अचानक रितेश पर हमला कर दिया। सुमित ने शोर मचाते हुए गुलदार की पूंछ पकड़ ली और पाठल से उस पर कई वार कर दिए। इससे गुलदार भाग गया। सुमित ने घायल रितेश को 108 एंबुलेंस को बुलाकर तत्काल ही दून अस्पताल में भर्ती भी कराया।