पांच साल की ईरानी लड़की से यहां दो बार कथित रूप से छेड़छाड़ करने के मामले में एक भारतीय व्यक्ति के खिलाफ सुनवाई शुरू होगी. लोक अभियोजन रिकॉर्ड के अनुसार, 46 साल के व्यक्ति ने दो अलग अलग मौकों पर अल बार्शा में लड़की के घर के बाहर उससे छेड़छाड़ की.
‘खलीज टाइम्स’ ने लड़की के 44 साल के पिता के हवाले से कल कहा कि उसने अभियोजकों को बताया कि उसकी बेटी ने पुष्टि की है कि भारतीय श्रमिक ने पार्किंग लॉट के पास उससे छेड़छाड़ की.