दीपिका का सिर काटने पर 10 करोड़ के इनाम पर ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया मजाक, बोला-'इस पर भी GST लगा है क्या'

दीपिका का सिर काटने पर 10 करोड़ के इनाम पर ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया मजाक, बोला-‘इस पर भी GST लगा है क्या’

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहा विवाद ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। कई राजपूत इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजपूताना समाज ने इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। हरियाणा के बीजेपी नेता सूरज पाल अमू ने जैसे ही पद्मावती बनाने वालों का सिर कलम करने वालों को 10 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की। अमू की घोषणा पर चुटकी लेते हुए ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीट कर दिया। उन्होंने कहा, ‘देश ये जानना चाहता है कि इन 10 करोड़ रुपए पर भी जीएसटी लगा है क्या।’

दीपिका का सिर काटने पर 10 करोड़ के इनाम पर ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया मजाक, बोला-'इस पर भी GST लगा है क्या'हाल ही में पद्मावती की रिलीज डेट टाल दी गई। जिसके बाद से कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। ट्विंकल खन्ना ने संजय लीला भंसाली का समर्थन करते हुए कहा है, ‘मैं आशा करती हूं कि पद्मावती सबसे हिट फिल्म साबित हो यही ऐसे लोगों के लिए मुंह तोड़ जबाव होगा।’

फिल्म के सपोर्ट में शाहिद कपूर भी चुप नहीं रहने वाले थे। गोवा में सोमवार से शुरू हुए 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे शाहिद कपूर ने पद्मावती को लेकर चल रहे विरोध पर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है फिल्म जल्द रिलीज होगी। इस मामले को लेकर बातचीत की जा रही है। हालांकि मुझे फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे संविधान में कहा गया है कि किसी को तब तक दोषी नहीं माना जा सकता, जब तक कि आरोप सिद्ध न हो जाए। यही बात पद्मावती पर भी लागू होती है। फिल्म के सही या गलत होने का फैसला जनता को तय करने दिया जाए। मैं ये सब उड़ता पंजाब की रिलीज के दौरान भी झेल चुका हूं।’

 फिल्म पद्मावती में शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया है। वहीं दीपिका पादुकोण महारानी पद्मावती के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com