इस साल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के विभिन्न सेगमेंट में कार लॉन्च की गई हैं। हालांकि हो सकता है इस साल का अंत एसयूवी कारों के साथ किया जाए। साल के आखिरी महीने, यानी दिसंबर में एक के बाद एक चार एसयूवी कार लॉन्च होने जा रही हैं। इसमें ऑडी से लेकर रेंज रोवर जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
Range Rover Velar
भारत में यह रेंज रोवर फैमिली की चौथी एसयूवी कार होगी। कार की लॉन्चिंग दिसंबर में हो सकती है। कार को ग्लोबल बाजार में इस साल मार्च में पेश किया गया था।
इंजन – 2-लीटर इंजेनियम वी6 पेट्रोल और 3-लीटर वी6 डीजल इंजन
पावर – 296 bhp
टॉर्क – 700Nm
कीमत- 80 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है
Volvo XC60
स्वीडन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Volvo की XC60 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कार का स्टाइल कंपनी की ही S90 और XC90 कार जैसा है।
इंजन – 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन
पावर – 235bhp
कीमत- 49 से 53 लाख रुपए तक
Audi Q5
ऑडी ने नई Q5 को फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश किया था। अब यह कार पेट्रोल और डीदल दोनों वैरिएंट में मिलेगी।
इंजन – 2 लीटर TFSI पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन
पावर – पेट्रोल इंजन 249bhp और डीजल इंजन 188bhp
कीमत- 45 लाख रुपए हो सकती है।
Mitsubishi Outlander
कंपनी ने कार के थर्ड जेनरेशन मॉडल को अगस्त से ही वेबसाइट पर डाला हुआ है।
इंजन – 2.0 या 2.4 लीटर चार सिलिंडर इंजन
पावर – 140-170 बीएचपी
कीमत- 24-28 लाख रुपए हो सकती है