सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘धोनी’ में नज़र आयी दिशा पटानी के दीवानो की लिस्ट दिन-ब-दिन लंबी होती जा रही है. दिशा की क्यूट स्माइल ने सीधे कई लड़को के दिलो पर वॉर किया है. दिशा जल्द ही इंटरनेशनल एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन के साथ ‘कुंग फू योगा’ में नजर आने वाली है.
आज हम आपको दिशा पटानी की कुछ टीनएज से जुडी तस्वीरें दिखाने जा रहे है. जो अब तक आपने कही नहीं देखि होगी. ये तस्वीरें तब की है जब दिशा महज़ 17 साल की थी. हुमेषक ग्लैमरस लुक में नज़र आने वाली दिशा इन तस्वीरों में काफी सिंपल नज़र आ रही है
. जिस वजह से उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. बता दे की दिशा 2013 फेमिना मिस इंडिया इंदौर की फर्स्ट रनर अप रही है.