दिल्ली: हवा में बढ़ता जा रहा जहर, सांसों पर संकट; AQI बढ़ा रहा दिल्लीवासियों की तकलीफ

राजधानी दिल्ली की हवा पिछले कई दिनों से लगातार जहरीली बनी हुई है। प्रदूषण बढ़ने से लोगों का सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 जा पहुंचा है। ऐसे में आज फिर दिल्ली स्मॉग की चादर में लिपटी नजर आई। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार, आज सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 415, मुंडका में 428 बवाना में 440, अशोक विहार 418, आईटीओ 349, जहांगीरपुरी 437, रोहिणी 439, नजफगढ़ 374, आरकेपुरम 406, पंजाबी बाग 406, सोनिया विहार 404, द्वारका सेक्टर 8 में 391 दर्ज किया गया है।

शनिवार तक बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक बृहस्पतिवार को हवा विभिन्न दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। शुक्रवार को हवा विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। 

वहीं, शनिवार को हवा विभिन्न दिशा की ओर से चलेगी। हवा की चाल 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। रविवार को हवा विभिन्न दिशा की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की चाल 4 से 10 किमी प्रतिघंटा रहेगी। वहीं, रात के समय हल्का कुहासा छाए रहने की संभावना है। साथ ही, स्मॉग छाया रहेगा। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com