साउथ दिल्ली के संगम विहार में लूट के मामले हुई गिरफ्तारियों से एक सनसनीखेज केस का खुलासा हुआ है। हत्या के मामलों में एक नाबालिग और एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग हत्या के बाद बॉडी पर नमक डालकर जमीन में दफना देता था, ताकि सबूत नष्ट हो जाएं।
पुलिस का कहना है कि 10 और 11 जनवरी को भी उसने और चार-पांच साथियों ने दो युवकों का अपहरण कर लिया था। इनमें से एक का मोबाइल फोन और उसकी बाइक लूटने के बाद उसे दफन करने के लिए जंगल में ले जाया जा रहा था लेकिन संगम विहार पुलिस की सक्रियता से उसे बचा लिया गया था। इसी तरह से अगले दिन भी एक अन्य युवक के साथ इस तरह की वारदात करने की कोशिश की गई थी।
पुलिस ने बताया कि 17 साल का नाबालिग 14 साल की उम्र से ही अपराध की दुनिया में उतर गया था। 2015 में उसने और साथियों ने रंजिश के चलते एक शख्स की हत्या कर उसके शव को यहां जंगलों में गाड़ दिया था। फिर 2017 में सुपारी लेकर एक और शख्स की हत्या कर उसके शव को भी जमीन में दफना दिया था।
इसी तरह से गैंग ने 10 जनवरी को सुमित नाम के एक युवक का अपहरण कर उसके साथ लूटपाट की और फिर उसे पकड़कर जंगलों में ले जा रहे थे। तब बीट पुलिसकर्मियों को इसका पता लग गया था। उन्होंने सायरन बजाते हुए उनका पीछा किया तो बदमाश उसे छोड़कर भाग गए थे। फिर अगले दिन 11 जनवरी को भी एक और लड़के की बहुत पिटाई कर उसे भी जंगलों में ले जा रहे थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे भी बचा लिया था।
पुलिस का कहना है कि पिछले साल सितंबर में इस गैंग ने जिस लड़के की हत्या करके जमीन में गाड़ दिया था, उसके कंकाल को तो निकाल लिया गया था, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। अब पकड़े जाने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया है। अब उस कंकाल का उसके परिवार के लोगों के साथ डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। इस गैंग के कई बदमाश भाई-भाई हैं।