दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी, अब सड़कों पर बढ़ जैसे बने हालत, हुआ हुआ ट्रैफिक

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आज भी जारी है.  लगातार बारिश होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी, अब सड़कों पर बढ़ जैसे बने हालत, हुआ हुआ ट्रैफिक
दिल्ली में शुक्रवार को सुबह शुरू हुई रिमझिम फुहारें दिन  चढ़ने के साथ तेज हो गईं. शाम को बूंदाबांदी जारी रही जो देर रात में थम गई. तड़के 4 बजे तेज बारिश शुरू हो गई. करीब दो घंटे की अनवरत बारिश के बाद रिमझिम जारी है.

लगातार बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा होने के कारण लोग कई जगह जाम में फंसे रहे, वहीं कुछ स्थानों पर वाहनों के खराब होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आईटीओ बुरी तरह प्रभावित रहा जहां लोग दोपहर से लेकर शाम तक लंबे जाम में फंसे रहे.

बहादुर शाह जफर मार्ग के अलावा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग और इंडिया गेट के आस-पास का इलाका भी प्रभावित रहा. पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक, लाल किला और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के इलाकों में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

उधर सीलमपुर, वजीराबाद, शाहदरा, जाफराबाद, यमुना विहार जैसे यमुना पार के इलाके भी प्रभावित रहे. पूर्व दिल्ली में, आनंद विहार के आसपास का क्षेत्र भी प्रभावित रहा. दिल्ली पुलिस के ट्विटर एकाउंट पर दिनभर यातायात की स्थिति की जानकारी दी गई.

शनिवार को अलसुबह से तेज बारिश हुई. बाद में बारिश की रफ्तार घट गई. यह समाचार लिखे जाने तक बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com