नई दिल्ली दिल्ली और नोएडा को जोड़ने के लिए छह लेन का नया सिग्नल फ्री एलिवेटेड कॉरिडोर (7 किमी लंबा) बनाने की योजना है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए फिजिबिलिटी स्टडी कराई है। यह परियोजना बदरपुर के पास आली गांव से शुरू होगी, जो एनटीपीसी के पास से होती हुई नोएडा के सेक्टर-131 के पास मिलेगी। इससे दक्षिणी दिल्ली से नोएडा व ग्रेनो आने-जाने वालों के अलावा हरियाणा के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
आली गांव से नोएडा से. 131 तक बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर
पीडब्ल्यूडी ने इस प्रस्ताव को यूटिपेक (यूनिफाइड टैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर) में रखा था, मगर यूटिपेक ने कहा है कि इसमें जिनकी जमीन आ रही है, पहले उनकी सहमति ले लें। इस परियोजना के बीच हरियाणा व उत्तर प्रदेश की जमीन भी आ रही है।
इसके बाद हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी, नेशनल थर्मल पावर लिमिटेड, उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के यमुना ओखला हेडवर्क, उत्तर रेलवे, ओखला औद्योगिक क्षेत्र को पत्र लिखे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया, जब योजना बनी थी, तब पता नहीं था कि इसमें कई विभागों की जमीन आएगी।