मुंबई। प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार सोमवार को 95 साल के हो जाएंगे और इस मौके को खास बनाने के लिए उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनकी पसंदीदा बिरयानी और वनीला आइसक्रीम बनाने का फैसला किया है. बानो ने कहा कि वह इस बार जन्मदिन का जश्न मनाने की योजना नहीं बना रहीं क्योंकि कुमार अब भी निमोनिया के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
सायरा बानो ने कहा कि उन्हें बिरयानी पसंद है और वह उनके लिए बनाई जाएगी लेकिन मैं उन्हें थोड़ा ही दूंगी क्योंकि वह स्वस्थ नहीं हैं. वह वनीला आइसक्रीम के भी शौकीन हैं, मैं डॉक्टर से पूछूंगी कि क्या उन्हें थोड़ी आइसक्रीम दी जा सकती है. इसके बाद हम जन्मदिन का केक भी मंगाएंगे.
उन्होंने कहा कि हम भव्य जन्मदिन की पार्टी नहीं दे रहे हैं क्योंकि उनकी सेहत थोड़ी ठीक नहीं है. निमोनिया होने के बाद से ही उनका रोग प्रतिरोधक तंत्र उतना अच्छा नहीं है. सायरा बानो ने दिलीप कुमार के लिए एक नई शर्ट और ट्राउजर लेने की भी योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि दिलीप साहब को अच्छे और साधारण कपड़े पसंद हैं. उन्हें सूती शर्ट और पैंट के साथ मेल खाते जूते और मोजे अच्छे लगते हैं. उनके पास जूतों का खासा कलेक्शन है, जो उन्होंने दुनियाभर से लिए हैं.