बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल अभिनेत्री दिया मिर्जा जो की हमे पूर्व में इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक 2015 (IIJW) के दौरान खूबसूरत हैदराबादी क्वीन नीलोफर के अवतार में देखा था. अभी वैसे भी अभिनेत्री दिया मिर्जा ने फिल्मों से अपनी दुरी बना रखी है तथा अब दिया के बारे में खबर आ रही है कि इन दिनों दीया अपने नए शो के जरिए दर्शकों को गंगा के एडवेंचर्स के बारे में बता रही हैं।
दिया मिर्जा ‘गंगा – द सोल ऑफ इंडिया’ में किया डेब्यू
दीया ने कहा ‘एक कलाकार और एक्टर होने के नाते मैं हमेशा अलग तरह के मीडियम में काम करने के लिए तैयार रहती हूं।’ दीया ने हाल ही में ‘गंगा-द सोल ऑफ इंडिया’ का 47 दिन का शेड्यूल पूरा किया है।’ एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर दीया मिर्जा ने नॉन फिक्शन टीवी शो ‘गंगा – द सोल ऑफ इंडिया’ से छोटे परदे पर डेब्यू किया है।
दीया का मानना है कि फिक्शन शो के लंबे शूटिंग शेड्यूल से समय निकाल पाना मुश्किल होता है। इसके साथ ही साथ दिया के बारे में यह भी सुनने में आया है कि अब वो हॉरर वेब सीरीज का हिस्सा बनी नजर आएंगी। इसका नाम ‘शॉकर्स’ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
