20 फरवरी को IPL-10 के लिए नीलामी, 76 प्लेयर्स के लिए लगेगी बोली
बजट के बाद सस्ते लोन की तैयारी, इस हफ्ते RBI ले सकता है ये बड़े फैसले
दरअसल मेंहदी एक दुर्लभ चर्म रोग से ग्रसित है जिसकी वजह से उसका शरीर पत्थर में बदल जाता है। उसकी हालत ऐसी है कि वो ना तो कुछ छू पाता है और न ही चल-फिर सकता है। उसकी त्वचा धीरे-धीरे सख्त होती जा रही है। ये काफी पीड़ादायक होता है।
डेली मेल के अनुसार मेंहदी बंग्लादेश के दोना रैनानगर इलाके का रहने वाला है। उसके पिता एक कैब ड्राइवर है और मां जहानरा बेगम घर पर रहकर उसकी देखभाल करती हैं। इस दुर्लभ बीमारी के कारण मेंहदी चल फिर नही पाता। पूरा दिन घर के भीतर बंद रहता है। उसका पूरा शरीर एक मोटी और सख्त परत से ढ़कता जा रहा है। बस उसका चेहरा बचा हुआ है।
डेली मेल के अनुसार मेंहदी बंग्लादेश के दोना रैनानगर इलाके का रहने वाला है। उसके पिता एक कैब ड्राइवर है और मां जहानरा बेगम घर पर रहकर उसकी देखभाल करती हैं। इस दुर्लभ बीमारी के कारण मेंहदी चल फिर नही पाता। पूरा दिन घर के भीतर बंद रहता है। उसका पूरा शरीर एक मोटी और सख्त परत से ढ़कता जा रहा है। बस उसका चेहरा बचा हुआ है।