हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कमाई के मामले में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी हीरोइनों को पटकनी देती नजर आ रही हैं। ऐसा साफ हो रहा है फॉर्ब्स के आंकड़ो से। आगे की स्लाइड्स में जानें कि कितना कमाती हैं प्रियंका…
क्वांटिको के दो सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुकी प्रियंका चोपड़ा तीसरे सीजन में भी अपने जलवे दिखाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में फॉर्ब्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि 1 जून 2016 से 1 जून 2017 तक प्रियंका ने 65,34,50,000 रुपए की कमाई की है।
जी हां महज एक साल में प्रियंका ने इतने रुपए कमा लिए हैँ। इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा दुनिया की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हीरोइन बन गईं हैं। बड़ी बात ये है कि पूरी कमाई का 50 प्रतिशन प्रियंका मे विज्ञापन से कमाया है।
दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली हीरोइन हैं कोलंबिया की सोफिया वेरगारा, जो हिट साइटॉम मॉडर्न फैमिली के सितारों में शामिल हैं। आपको बता दें कि ऐसा छठी बार हो रहा है जब सोफिया इस सूची में सर्वोच्च स्थान पर शुमार हैं। पिछले साल उन्होंने 2,71,22,32,500 रुपए की कमाई की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal