मैदान के समीप आईटीओ के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार 11 बजे तक एक्यूआई 400 के आंकड़े को पार कर गया जो सेहत के लिए काफी खतरनाक माना जाता है. रविवार को जब दो बार खेल रोका गया तो एक्यूआई 200 से कुछ अधिक था. चांदीमल ने रविंद्र जडेजा पर चौके के साथ 54वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. श्रीलंकाई कप्तान ने शमी पर चौके के साथ 145 गेंद में मौजूदा श्र्ंखला का लगातार तीसरा और करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया.