गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के अभियान का 310वां सेट स्थापित
लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 78 खण्डों का वांग्मय साहित्य स्थापित किया गया।
अभियान के संयोजक उमानंद शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि साहित्य स्थापना अभियान का यह 310वां सेट है। यह वांग्मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर के सक्रिय कार्यकर्ता डॉ. मुकेश श्रीवास्तव ने अपने माता-पिता की स्मृति में संस्थान के पुस्तकालय में भेंट किया, साथ-साथ छात्र-छात्राओं को सफल जीवन की दिशा धारा नामक पाकेट बुक एवं सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को एक-एक अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वांग्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा वांग्मय साहित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऋषि साहित्य व्यक्ति के जीवन को परिष्कृत कर मानव जीवन का बोध कराता है। इस अवसर पर डॉ. मुकेश श्रीवास्तव एवं डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे एवं प्राचार्या डॉ. नीरजा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा, उदयभान सिंह भदौरिया, डॉ. नरेन्द्र देव, डॉ. संगीता श्रीवास्तव, नितिन मुकेश श्रीवास्वत, प्राचार्या डॉ. नीरजा सिंह के अतिरिक्त सभी संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal