उत्तराखंड पोस्टल सर्किल ने डाक सेवक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के माध्यम से 744 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों की जल्द ही नियुक्ति की जाएगी. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
पद का विवरण
744 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती में ओबीसी के लिए 106, एससी के लिए 142, एसटी के लिए 23 और अनारक्षित वर्ग के लिए 446 पद आरक्षित हैं.
योग्यता
इस भर्ती में किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
भर्ती में 18 साल से 40 तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 19-01-2018 के आधार पर तय की जाएगी.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 जून 2018
कैसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट www.appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे होगा सलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा.