ट्रंप ने बताया था किम जोंग उन को 'पागल', वहीं CIA ने कर दी...
ट्रंप ने बताया था किम जोंग उन को 'पागल', वहीं CIA ने कर दी...

ट्रंप ने बताया था किम जोंग उन को ‘पागल’, वहीं CIA ने कर दी…

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के शासक को मैड मैन (पागल आदमी) बता चुके हैं। अब उन्हीं की प्रमुख एंजेसी ने किम जोंग उन को बुद्धिमान बताया है। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआइए) के कोरिया विशेषज्ञ ने किम जोंग उन को बुद्धिमान राजनीतिज्ञ कहा है। विशेषज्ञ ने कहा है कि अमेरिका को परमाणु शक्ति से लैस उत्तर कोरिया से निपटने के लिए समझदारी से काम करना होगा।

ट्रंप ने बताया था किम जोंग उन को 'पागल', वहीं CIA ने कर दी...

सीआइए के कोरिया मिशन सेंटर के उप सहायक निदेशक यंग सुक ली ने कहा, ‘धमकियों से परे, किम जोंग उन बुद्धिमान शख्स है। हमारे देश में उसके रुढि़वाद को कम करके आंकने का चलन है।’

इसे भी देखें:- US ने PAK को बताई फायदे की ये बड़ी बात: ऐसे भारत से PAK को मिल सकते हैं बड़े आर्थिक फायदे, जानें कैसे

जार्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में ली कहा कि उसके सौतेले भाई किम जोंग नाम की फरवरी में मलयेशिया में हुई निर्मम हत्या दिखाता है कि किम का फोकस सत्ता में बने रहने पर है। उन्होंने कहा, ‘पूरी राजनीति स्थानीय है।’ उन्होंने कहा कि बड़ी शक्तियों से घिरे देश का लंबा इतिहास बताता है कि यह लगातार रक्षात्मक रहा है और इसके नेता इसका फायदा उठाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com