टेनिस में रोमानिया की सिमोन हालेप विश्व में नंबर वन खिलाड़ी बनी हुई है। महिला रैंकिंग में दूसरे नंबर पर स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा तथा तीसरे नंबर पर डेनमार्क की कैरोलिना वोजिन्याकी तीसरे नंबर पर काबिज हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा चौथे और अमेरिकी की वीनस विलियम्स दुनिया में पांचवें नंबर की खिलाड़ी हैं।
महिलाओं में छठे नंबर पर यूक्रेन की एलीना स्वितोलीना तथा लातविया की येलेना ओस्टोपेंकों सातवें स्थान पर हैं। फ्रांस की गार्सिया 8 वें और ब्रिटिश योहाना कोंटा 9 वें स्थान पर कायम हैं। अमेरिका की वांडेवेघ दसवें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।