झारखंड के गोड्डा में कोयले की खदान धंसने से कई लोग फंस गए हैं। यह हादसा राजमहल परियोजना में गुरुवार की शाम हुआ। अभी तक 7 शव निकाले जा चुके हैं।
मोदी ने इस पर दुख जताया है। इसमें 60 से 70 लोगों के दबे होने की खबर है। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। यह घटना शाम के 7 बजे के आसपास हुई। क्षेत्र के विधायक ताला मंरांडी देर रात घटना स्थल पर पहुंच हालात का जायजा लिया।
राजमहल परियोजना में करीब 300 फीट तक खदान धंस गई। इस दुर्घटना में एक जवान, तीन डोजर और 7 सुपरवाइजर सहित 60 से 70 लोगों के फंसे होने की संभावना है। इसके साथ ही करीब 25 वॉल्वो गाड़ी और 4 पीसी भी दबे हुए हैं।
राहत और बचाव का कार्य जारी है। डीसी अरबिंद कुमार और एसपी हरिलाल चौहान धटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal