नई दिल्ली पोकेमॉन गो के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। अब यह Game ऑफिशली india आ चुका है। इसे आप आज से ऐप स्टोर्स से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल जुलाई में पोकेमॉन को चुनिंदा देशों में ही रिलीज किया गया था। रातोंरात यह काफी पॉप्युलर हो गया। जिन देशों में इसे रिलीज नहीं किया गया वहां पर लोगों ने इसे इंटरनेट पर मौजूद एपीके (एंड्रॉयड एप्लिकेशन पैकेज) के जरिए गैरआधिकारिक रूप से डाउनलोड करना शुरू कर दिया। अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अब इसे एंड्रॉयड और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।एपीके के जरिए इसे खेलने से मैप पर सही लोकेशन नहीं दिखती थी। अब सही location और उस हिसाब से पोकेमॉन go नजर आने लगेंगे। इसके अलावा जल्दी ही india के हिसाब से नए पोकेमॉन भी लॉन्च किए जाएंगे। साथ ही इस मामले पर जियो ने पोकेमॉन गो बनाने वाली कंपनी नियांटिक के साथ साझेदारी की है। जियो पोकेमॉन go प्लेयर्स के लिए ‘पोकेमॉन गो चैनल’ App लेकर आ रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal