नई दिल्ली पोकेमॉन गो के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। अब यह Game ऑफिशली india आ चुका है। इसे आप आज से ऐप स्टोर्स से डाउनलोड कर सकते हैं।

एपीके के जरिए इसे खेलने से मैप पर सही लोकेशन नहीं दिखती थी। अब सही location और उस हिसाब से पोकेमॉन go नजर आने लगेंगे। इसके अलावा जल्दी ही india के हिसाब से नए पोकेमॉन भी लॉन्च किए जाएंगे। साथ ही इस मामले पर जियो ने पोकेमॉन गो बनाने वाली कंपनी नियांटिक के साथ साझेदारी की है। जियो पोकेमॉन go प्लेयर्स के लिए ‘पोकेमॉन गो चैनल’ App लेकर आ रहा है।