वह कहते है न, जिंदगी मिलेगी न दोबारा, इसलिए जिंदगी के बोझ को न ढोए, बल्कि जिंदगी को जीए. लोग जन्म लेते और मर जाते है मगर जिंदगी का आनंद नहीं लेते है. इसलिए जिंदगी में कुछ चीजे एक बार तो जरूर करना चाहिए, ताकि इस ब्लैक एन्ड व्हाइट जिंदगी में कुछ रंग भरे जा सके.
हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई डर होता ही है. इसलिए अपने डर के बिलकुल करीब एक बार तो जाना चाहिए, डर के करीब जाने पर उससे बाहर निकलना आसान होता है, इस जीत का एहसास ऐसा होता है जैसा जिंदगी में किसी चीज पर नहीं होता है.
शादी के कुछ सालो बाद कपल ज्यादा खुश रहते है जानिए वजह
जिंदगी में एक बार सोलो ट्रिप पर जरूर जाए, इससे कई तरह की चीजे देखने का मौका मिलता है, अकेले घूमने से अपने व्यक्तित्व को आप एक अलग तरीके से ही देख सकते है. अपने घर पर कोई पालतू पशु जरूर पाले. उसका साथ आपको बहुत ख़ुशी देगा. खुद को पहचानने के खातिर कुछ समय अकेले में बिताना भी जरूरी है. असफल होना भी जरूरी है. इसलिए हारने से नहीं डरना चाहिए, बल्कि हार से सीखना चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal