अगर आपको जानना है कि आपका सोना कितना खरा है तो परेशान न हों। आपको किसी सराफ के पास या कोई वैज्ञानिक तकनीक पर हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महज 125 रुपये में अपने सोने की शुद्धता का पता लगा सकते हैं।
वैज्ञानिक कसौटी पर आभूषणों की जांच कराकर ठगी से बचा जा सकता है। यूपी के मुरादाबाद में रामपुर रोड स्थित मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर (एमएचएससी) में 130 रुपये देकर अत्याधुनिक मशीनों पर आभूषणों की जांच कराई जा सकती है। यहां एक्सपोर्टर भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार उत्पाद तैयार कराने के लिए मेटल की जांच करा रहे हैं।
एमएचएससी के महाप्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सेंटर की स्थापना मेटल हैंडीक्राफ्ट कारोबार को बढ़ावा देने के लिए की गई है। यहां अत्याधुनिक मशीनों की प्रयोगशाला है, जिसका लाभ हस्तशिल्पियों के अलावा जनता को भी मिल रहा है।
सोने की शुद्धता को परखने की तकनीक पूरी तरह से मशीनीकृत और वैज्ञानिक है। मशीन में सोना रखने के बाद उसका पूरा एक्स-रे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देता है। कंप्यूटर में सोने की हर परत में शामिल अणुओं की स्थिति और उसमें मिली धातुओं की पूरी जानकारी मिलती है।
रविंद्र कुमार ने बताया कि मुरादाबाद में मेटल का बड़ा कारोबार है। चूंकि मेटल में कई धातुएं मिला दी जाती हैं, इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेटल की उच्च क्वालिटी की परख की जाती है। यहां निर्यातक अपने मेटल उत्पाद की आधुनिक मशीनों पर जांच कराते हैं, जिससे विदेशी बाजार में उनके उत्पाद की मांग कम न हो।