‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ में अजय देवदन पहले गेस्ट के रूप में शो के मंच पर नज़र आए, जहां उन्होंने कपिल की टीम की साथ फैन्स को हंसाया। कल इस शो का पहला दिन था, जहां कपिल शर्मा के साथ इस मंच को संभाला था उनके पुराने कलाकार साथी कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर ने। नेहा पेंडसे शो में नई मेंबर को तौर पर शामिल हुईं। अब कपिल के इस शो का फर्स्ट डे फर्स्ट शो हिट रहा या फ्लॉप, आप ही तय करिए। शो में क्या-क्या हुआ जानिए…
8: 01 PM: कपिल शर्मा ने लंबे समय बाद अपने अंदाज़ में दर्शकों का स्वागत किया।
8: 06 PM: कपिल के फैन्स ने बताया कि उन्होंने अपने वीकेंड पर उन्हें कितना मिस किया।
8: 10 PM: कपिल के टीम की नई सदस्य नेहा पेंडसे स्टेज पर पहुंचीं और कपिल उनके साथ अपने पुराने अंदाज़ में फ्लर्ट करते नज़र आए। ऐक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं और अपने रोल के लिए पूरी तरह फिट भी थीं।
8: 12 PM: कपिल ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू के लिए अब सिंहासन की जगह सोफा लाया गया है क्योंकि उनका बजट इस बार कम है। सिद्धू ने कहा कि वह शो कभी नहीं छोड़ सकते।
8: 16 PM: कपिल ने एक गेम को लेकर अनाउंस किया जिसे दो कपल को खेलना था। दोनों कपल को स्टेज पर बुलाया गया।
8: 20 PM: दोनों कपल को बलून फोड़ने को कहा गया और जो कपल ज्यादा बलून फोड़ता वह विनर होता।
8: 22 PM: कपल को बलून फोड़ते हुए देखकर दर्शक हंस हंसकर लोटपोट हो रहे थे। उधर कपल बलून फोड़ने में व्यस्त थे, इधर कपिल अपनी धुआंधार कॉमेंट्री से सबको हंसा रहे थे।
8: 30 PM: फाइनली इस गेम के बाद विनर को डायमंड जूलरी सेट मिला। एक कपल का बच्चा सेट पर पहुंचा,
8: 06 PM: कपिल के फैन्स ने बताया कि उन्होंने अपने वीकेंड पर उन्हें कितना मिस किया।
8: 10 PM: कपिल के टीम की नई सदस्य नेहा पेंडसे स्टेज पर पहुंचीं और कपिल उनके साथ अपने पुराने अंदाज़ में फ्लर्ट करते नज़र आए। ऐक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं और अपने रोल के लिए पूरी तरह फिट भी थीं।
8: 12 PM: कपिल ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू के लिए अब सिंहासन की जगह सोफा लाया गया है क्योंकि उनका बजट इस बार कम है। सिद्धू ने कहा कि वह शो कभी नहीं छोड़ सकते।
8: 16 PM: कपिल ने एक गेम को लेकर अनाउंस किया जिसे दो कपल को खेलना था। दोनों कपल को स्टेज पर बुलाया गया।
8: 20 PM: दोनों कपल को बलून फोड़ने को कहा गया और जो कपल ज्यादा बलून फोड़ता वह विनर होता।
8: 22 PM: कपल को बलून फोड़ते हुए देखकर दर्शक हंस हंसकर लोटपोट हो रहे थे। उधर कपल बलून फोड़ने में व्यस्त थे, इधर कपिल अपनी धुआंधार कॉमेंट्री से सबको हंसा रहे थे।
8: 30 PM: फाइनली इस गेम के बाद विनर को डायमंड जूलरी सेट मिला। एक कपल का बच्चा सेट पर पहुंचा,
जिसे कपिल ने ब्लूटुथ स्पीकर दिया।
8: 45 PM: चंदन प्रभाकर स्टेज पर पहुंचे और दर्शकों का स्वागत किया। उन्होंने शो के टीम को कपिल और उन्हें साथ वापस बुलाने के लिए शुक्रिया कहा।
8: 55 PM: उन्होंने ऑडियंस के बीच एक बॉल फेंका और कहा कि जो इस बॉल को कैच करेगा उनसे एक सवाल पूछा जाएगा और यदि उन्होंने इसका जवाब दे दिया तो वह विनर होगा। एक लड़की ने बॉल कैच किया, जिनके साथ कपिल फ्लर्ट करने लगे।
9: 05 PM: कुछ समय तक गिफ्ट बांटने का सिलसिला लगातार जारी रहा।
9:16 PM: एक बार फिर नेहा स्टेज पर पहुंचीं और कपिल ने उनके साथ फ्लर्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। कपिल ने अपने गाने का भी दर्शकों पर खूब जादू चलाया।
9: 21 PM: इसके बाद मंच पर पहुंचे अजय देवगन। उन्हें देखते ही कपिल ने उनके पांव छूए। उनकी बातचीत का सिलसिला जारी रहा।
9: 31 PM:अजय देवगन को लेकर नेहा और कीकू आपस में बहस करते दिखे। दोनों में इस बात को लेकर बहस हो रही थी कि कौन अजय का ज्यादा बड़ा फैन है। कीकू ने नेहा से कुछ सवाल किए जिसका जवाब वह नहीं दे सकीं और वह स्टेज छोड़कर चली गईं।
9: 50 PM:टीम के एक गेम में अजय ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने मंच पर टीम और दर्शकों के साथ जमकर मस्ती की और अच्छा वक्त बिताया।
10: 00 PM:टीम ने फैन्स के लिए एक और गेम रखा, जिसमें एक फैन को गिफ्ट में कार मिली। इस गेम को नेहा होस्ट कर रही थीं। कपिल ने कहा वह और भी गिफ्ट्स व प्राइज़ के साथ लौटेंगे।
8: 45 PM: चंदन प्रभाकर स्टेज पर पहुंचे और दर्शकों का स्वागत किया। उन्होंने शो के टीम को कपिल और उन्हें साथ वापस बुलाने के लिए शुक्रिया कहा।
8: 55 PM: उन्होंने ऑडियंस के बीच एक बॉल फेंका और कहा कि जो इस बॉल को कैच करेगा उनसे एक सवाल पूछा जाएगा और यदि उन्होंने इसका जवाब दे दिया तो वह विनर होगा। एक लड़की ने बॉल कैच किया, जिनके साथ कपिल फ्लर्ट करने लगे।
9: 05 PM: कुछ समय तक गिफ्ट बांटने का सिलसिला लगातार जारी रहा।
9:16 PM: एक बार फिर नेहा स्टेज पर पहुंचीं और कपिल ने उनके साथ फ्लर्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। कपिल ने अपने गाने का भी दर्शकों पर खूब जादू चलाया।
9: 21 PM: इसके बाद मंच पर पहुंचे अजय देवगन। उन्हें देखते ही कपिल ने उनके पांव छूए। उनकी बातचीत का सिलसिला जारी रहा।
9: 31 PM:अजय देवगन को लेकर नेहा और कीकू आपस में बहस करते दिखे। दोनों में इस बात को लेकर बहस हो रही थी कि कौन अजय का ज्यादा बड़ा फैन है। कीकू ने नेहा से कुछ सवाल किए जिसका जवाब वह नहीं दे सकीं और वह स्टेज छोड़कर चली गईं।
9: 50 PM:टीम के एक गेम में अजय ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने मंच पर टीम और दर्शकों के साथ जमकर मस्ती की और अच्छा वक्त बिताया।
10: 00 PM:टीम ने फैन्स के लिए एक और गेम रखा, जिसमें एक फैन को गिफ्ट में कार मिली। इस गेम को नेहा होस्ट कर रही थीं। कपिल ने कहा वह और भी गिफ्ट्स व प्राइज़ के साथ लौटेंगे।